उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा : पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, हुई जेल - husband murdered his wife due to controversial

उरई में 19 मई की सुबह पति पत्नी में वाद-विवाद के चलते पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. हत्यारोपी पति ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद डाई पी ली थी. जिसका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं हत्यारोपी पति के ठीक होने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, हुई जेल

By

Published : May 24, 2019, 10:04 PM IST

जालौन: उरई में 19 मई रविवार को हुई सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अभियुक्त पति ने पत्नी को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और हत्यारोपी की तलाश में जुट गई थी.

पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, हुई जेल
  • अभियुक्त जितेंद्र हमीरपुर जिले का रहने वाला है.
  • अभियुक्त ससुराल में 2 दिन से रुका हुआ था जहां उसकी पत्नी पूनम डेढ़ साल से मायके में रह रही थी.
  • पति और पत्नी में देर रात विवाद हुआ जिसके चलते पति ने सुबह 5 बजे मौका पाकर पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी.
  • हत्या की जानकारी जब सुबह घर वालों को हुई तो पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपी पति की तलाश में जुट गई थी.
  • पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद डाई पी ली थी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था. पुलिस की सघन निगरानी में डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और ठीक होने पर पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

उरई पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
हत्यारोपी शातिर अपराधी है.
स्वामी प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details