उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में पत्नी के हत्या करने के बाद फंदे से झूला पति - जालौन क्राइम न्यूज

जालौन में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या (Husband hanging from the noose after killing his wife) के बाद खुद भी फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने परिजनों व पड़ोसियों से की पूछताछ.

पत्नी के हत्या करने के बाद फंदे से झूला पति
पत्नी के हत्या करने के बाद फंदे से झूला पति

By

Published : Nov 26, 2021, 11:37 AM IST

जालौन: जिले के कदौरा थाना क्षेत्र (Jalaun Kadaura Police Station) के सिद्धार्थनगर मोहल्ले के निवासी एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और इसके बाद खुद भी फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. हालांकि, घटना की सूचना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. वहीं, स्थानीयों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जालौन: जिले के कदौरा थाना क्षेत्र (Jalaun Kadaura Police Station)के सिद्धार्थनगर मोहल्ले (Siddharthnagar Mohalla) के निवासी एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और इसके बाद खुद भी फंदे से लटक खुदकुशी कर ली. हालांकि, घटना की सूचना के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.

वहीं, स्थानीयों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरी घटना उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कदौरा कस्बे की है, जहां मोहल्ला सिद्धार्थनगर में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें -किशोरी को अगवा कर ले गया गांव का ही युवक, मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान वहां मौजूद रही मृतक दंपति की तीन साल की बच्ची पूरे रात रोती बिलखती रही. सुबह जब बच्ची के रोने की पड़ोसियों ने सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ कर शव को बाहर निकाला.

सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी उदयबीर पुत्र शिवराम सविता (30) अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ कमरे में सोने चले गए थे, जबकि उनकी मां शिवकली दूसरे कमरे में सो रही थी. तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और गुस्से में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसके बाद कमरे को भीतर से बंदकर पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बता दें कि मृतक के पिता की 5 दिन पहले ही मौत हुई थी. कदौरा पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोहल्ले और परिजनों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details