उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: पत्नी ने मकान बेचने का किया विरोध तो पति ने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज - तीन तलाक समाचार

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है. यहां मकान बेचने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

नाजरी, पीड़िता

By

Published : Aug 26, 2019, 12:28 PM IST

जालौन:तीन तलाक से मुस्लिम समाज की महिलाओं को आजादी मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने कानून तो बना दिया, लेकिन इसके बावजूद लगातार मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से जूझना पड़ रहा है. ऐसा ही पहला मामला जिले में सामने आया है, जहां पत्नी ने मकान बेचने का विरोध किया तो पति ने तीन तलाक दे दिया, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते एएसपी.

तीन तलाक के मामलों पर नहीं लग रही है लगाम

  • मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के पाठकपूरा मोहल्ले का है.
  • यहां के निवासी बन्ने नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी नाजरी को तीन तलाक दे दिया.
  • पीड़िता नाजरी ने बताया कि उसका पति घर बेचना चाह रहा था, जिसका वह विरोध कर रही थी.
  • घर बेचने के विरोध से गुस्साए उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
  • पीड़िता के भाई यूसुफ खान ने बताया कि उसकी बहन का पति उसे प्रताड़ित करता था.
  • अपनी मर्जी से उसने घर बेच दिया, जिसे वह खाली कराने आया तो उसकी बहन ने विरोध किया.
  • इसके बाद उसने तीन तलाक कहकर तलाक दे दिया.
  • मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.

उरई कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डॉ. अवधेश सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details