उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार जालौन में 26 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे जनसभा को संबोधित - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Assembly Election 2022) सरगर्मियों का दौर शुरू हो चुका है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए अपने नेताओं का दौरा लगाने में जुटी हुई हैं. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 दिसंबर को जनपद जालौन के उरई मुख्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

जालौन में 26 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह
जालौन में 26 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

By

Published : Dec 25, 2021, 1:10 PM IST

जालौन:उत्तर प्रदेश में चुनावी(UP Assembly Election 2022) सरगर्मियों का दौर शुरू हो चुका है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जनता को रिझाने के लिए अपने नेताओं का दौरा लगाने में जुटी हुई हैं. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 दिसंबर को जनपद जालौन के उरई मुख्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें भारी संख्या में लोगों को जुटाने की तैयारी भाजपा जिला संगठन ने शुरू कर दी है. वहीं, जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों को बुलाने के लिए जिले के सभी पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार जालौन में 26 दिसंबर को गृहमंत्री का दौरा लगने से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. गृहमंत्री अमित शाह का बुंदेलखंड के जालौन में पहला दौरा है. इसके लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. गृह मंत्री के आगमन को लेकर झांसी कमिश्नर अजय पांडेय और डीआईजी जोगेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

जालौन में 26 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

एक लाख से अधिक होगी लोगों की भीड़

2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022)में भाजपा की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश में बड़े नेताओं के दौरे प्रारंभ हो गए हैं. इसी क्रम में बुंदेलखंड के जालौन में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से चुनावी सरगर्मी बढ़ गई हैं. जिला संगठन जनसभा को सफल बनाने के लिए एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने में लगी हुई हैं, जिसके लिए जनपद के सभी प्रतिनिधि और पदाधिकारी अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - इस सीएम की बहू पलट देती थी सरकारी फैसले !

जिला कार्यक्रम संयोजक कपिल तोमर ने बताया कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में प्रदेश विकास के नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है. भाजपा की चुनावी रैलियों को देखकर विरोधियों के होश उड़ जाएंगे. भाजपा इस बार प्रदेश में 350 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी.

जालौन में 26 दिसंबर को आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

पहली बार जालौन आ रहे गृहमंत्री अमित शाह से युवाओं को बड़ी उम्मीदें हैं. जनसभा स्थल पर तैयारियों का हाल जानने के लिए अभी से ही युवा आ रहे हैं. युवा अंकित रावत ने बताया हमारे जिले के लिए गर्व का विषय है कि अमित शाह जी जालौन आ रहे हैं. उनके संबोधन को सुनने के लिए हजारों की संख्या में युवा एकत्रित होंगे. वहीं, इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री के शाह सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details