जालौन में बनेगा हाईटेक वातानुकूलित रोडवेज बस स्टैंड - Jalaun roadways bus stand
यूपी के जालौन में जर्जर हो चुके रोडवेज बस स्टैंड की हालत को सुधारने के लिए गुरुवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने करोड़ों रुपये की लागत से हाईटेक वातानुकूलित बस स्टैंड का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. इस आधुनिक बस स्टैंड में वातानुकूलित प्रतीक्षालय, शौचालय, कैंटीन के साथ अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
जालौन:जिले के उरई मुख्यालय में स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बस स्टैंड से रोजाना निगम की बसों के जरिए गैर जनपदों और प्रदेशों में हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. जर्जर हो चुके रोडवेज बस स्टैंड की हालत को सुधारने के लिए गुरुवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने 5 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से हाईटेक वातानुकूलित बस स्टैंड का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी. इस आधुनिक बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधाओं के लिए वातानुकूलित प्रतिक्षालय, शौचालय, कैंटीन के साथ अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि जालौन के उरई मुख्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का बस स्टैंड 1979 में शुरू हुआ था. यहां से गैर प्रदेशों और अन्य जनपदों के लिए रोजाना 200 से अधिक बसें जाती हैं, जिसके जरिए हजारों की संख्या में यात्रीगण अपना सफर तय करते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन मंत्री रहते हुए इस बस स्टैंड के कायाकल्प के लिए योजना तैयार की थी. इस बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वेटिंग रूम सुलभ शौचालय और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. आने वाले 6 महीनों में यह हाईटेक बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी और इसका उपयोग जनपदवासी शुरू कर सकेंगे.
सदर विधायक ने बताया कि यहां पर संचालित हो रहे प्राइवेट बस स्टैंड को नगर पालिका ने दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है. जहां से लोकल बसों का संचालन किया जाएगा, वहां पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका निर्माण कार्य कराकर उन चीजों को पूरा करेगी.