उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए हेल्पडेस्क के कर्मचारी निभा रहे हैं अपनी जिम्मेदारी - जालौन समाचार

यूपी के जालौन जिला अस्पताल में कोरोना संकट के समय हेल्पडेस्क के कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरे मन से निभा रहे हैं. हेल्पडेस्क ड्यूटी पर तैनात राजकुमार का कहना है कि इस असमंजस वाली स्थिति में हेल्पडेस्क पर आने वालों को हर तरह से संतुष्ट करना उनका लक्ष्य है.

जालौन समाचार.
जालौन जिला अस्पताल.

By

Published : Apr 18, 2020, 3:21 PM IST

जालौन:कोरोना के खिलाफजिला अस्पताल में खोली गई हेल्पडेस्क के कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पूरे मन से निभा रहे हैं. हेल्पडेस्क ड्यूटी पर तैनात राजकुमार का कहना है इस असमंजस वाली स्थिति में हेल्पडेस्क पर आने वालों को हर तरह से संतुष्ट करना उनका लक्ष्य है. सेवा करने का बेहतर मौका मिला है, जिसे वह पूरी सजगता और निर्भीकता से निभा रहे हैं.

जिला अस्पताल में सैकड़ों लोग कोरोना वायरस संबंधी जानकारी और उसकी जांच के लिए आते हैं. ऐसे में अस्पताल में बना हेल्पडेस्क सेंटर इन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. वहीं डेस्क पर काम कर रहे कर्मचारी राजकुमार कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी के बीच अपनी ड्यूटी पूरी लगन से कर रहे हैं.

ड्यूटी पर तैनात राजकुमार का कहना है कि वह फैजाबाद के रहने वाले हैं. वे काफी दिनों से घर नहीं जा पाए हैं. केवल मोबाइल से ही स्वजनों और परिजनों से बातचीत हो जा रही है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में समय से ड्यूटी कर जिम्मेदारी निभाना उनका पहला कर्तव्य है. हेल्पडेस्क सेंटर पर कई प्रकार के मरीज आते हैं, जिन्हें खांसी और बुखार जैसी बीमारी भी होती है, लेकिन वह बिना डरे उनकी मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details