उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हेल्प डेस्क सेंटर का किया गया शुभारंभ - हेल्प डेस्क सेंटर का उद्घाटन

स्वास्थय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जालौन जिले में सभी चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई. इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा भी मौजूद रहे.

etv bharat
हेल्प डेस्क सेंटर का किया शुभारंभ

By

Published : Mar 7, 2020, 2:48 AM IST

जालौन: जनपद में मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाकर उन्हें इलाज मुहैया कराने में एंबुलेंस सेवा बेहतर काम कर रही है. यह एंबुलेंस सेवा और बेहतर काम कर सके इसके लिए जिले के सभी चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सके.

हेल्प डेस्क सेंटर का किया शुभारंभ

हेल्प डेस्क सेंटर का किया शुभारंभ

जनपद में हेल्प डेस्क सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि जिले में 48 एंबुलेंस सेवा काम कर रही हैं. जनपद के हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद हैं. जिले में 102 एंबुलेंस सेवा में कुल 21 एम्बुलेंस मौजूद हैं, जिनसे पिछले 3 साल में एक लाख 58 हजार गर्भवती महिलाओं ने सेवा का लाभ उठाया. इसके अलावा 108 एंबुलेंस सेवा में 23 एंबुलेंस मौजूद हैं, जिनसे अभी तक साठ हजार मरीजों ने इसका नि:शुल्क इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें:जालौन: एडीएम ने राजस्व वसूली में फिसड्डी रहने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details