उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: ग्वालियर ने अयोध्या को दी पटखनी, वॉलीबॉल चैंपियनशिप की अपने नाम

यूपी के जालौन में लो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबला एलएनआईपी और स्पोर्ट्स कॉलेज अयोध्या के बीच खेला गया.

ETV BHARAT
राष्ट्रीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता

By

Published : Dec 1, 2019, 11:35 PM IST

जालौन: जिले के उरई स्थित इंदिरा स्टेडियम में शनिवार को राष्ट्रीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. ग्वालियर की एलएनआईपी टीम ने रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज अयोध्या को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं प्रतियोगता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सांसद भानु प्रताप वर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया.

ग्वालियर ने जीती वॉलीबॉल चैंपियनशिप.

फाइनल मैच का हुआ आयोजन
भारत सरकार की खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जनपद में 'खेलो जालौन खेलो' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज, स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी, स्पोर्ट्स हॉस्टल बांदा, एलएनआईपीई ग्वालियर और भारतीय खेल प्राधिकरण सब सेंटर रायबरेली की टीमों ने प्रतिभाग किया.

पढ़ें:झांसी मंडलायुक्त ने खेलो जालौन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

शनिवार को ग्वालियर की एलएनआईपी और स्पोर्ट्स कॉलेज अयोध्या के बीच फाइनल हुआ, जहां पहला सेट ग्वालियर की टीम ने 25-17 से आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे सेट में ग्वालियर की टीम को अयोध्या ने कड़ी टक्कर दी. वहीं कुछ देर बाद अचानक से बाजी पलटी और ग्वालियर ने यह मुकाबला 26-24 से जीत लिया. विजेता टीम को 31 हजार रुपए के पुरुस्कार के साथ शील्ड प्रदान की गई. इसके साथ ही रनअप टीम रही अयोध्या को 21 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details