जालौन:योगी सरकार ने लड़कियों को सुरक्षा देने के लिए थानों में एंटी रोमियो टीम का गठन किया था. जिससे लड़कियां आसानी से अपने कॉलेज आ जा सके और रास्ते में उन्हें कोई परेशान ना करें. लेकिन जालौन पुलिस की थानों में तैनात एंटी रोमियो टीम फेल साबित हो रही है. कोटरा थाने कस्बे में छेड़खानी से तंग आकर इंटर में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मामले की जांच करते हुए किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के दो युवकों पर छेड़खानी तथा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. इसके आधार पर पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कोटरा के ग्राम की है. जहां शिवचरण की 16 वर्षीय इंटर में पढ़ाई कर रही थी. वह पढ़ने के लिए कोटरा कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज में रोजाना जाती थी. जहां पर गांव के ही रहने वाले दो युवक पुष्पेंद्र तथा दयाशंकर आए दिन छात्रा को परेशान करते थे. जिसकी शिकायत कई बार किशोरी के परिजनों ने दोनों युवकों के परिजनों से भी की थी.मगर युवकों के परिजनों ने छात्रा के पिता की बात न सुनते हुए उल्टा उन्हें ही धमकाया.