उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर पलटा गैस टैंकर - gas leak

उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर गुना से कानपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार इंडियन गैस का टैंकर पलट गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां टैंकर से हो रहे रिसाव को कम करने में जुट गई हैं.

पलटा गैस टैंकर.

By

Published : Jun 1, 2019, 8:39 PM IST

जालौन:एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर इंडियन गैस का भरा टैंकर अचानक पलट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के वाहनों को दोनों तरफ रोक दिया, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने टैंकर से हो रहे गैस रिसाव को कम करने में लगी हुई है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से एक निश्चित दूरी का घेरा बना कर रखा गया है.

जानकारी देेत मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा यादव.

क्या है पूरा मामला

  • उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र के जखोली गांव के पास झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर गुना से कानपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार इंडियन गैस का भरा हुआ टैंकर पलट गया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे के दोनों तरफ के यातायात को रोक दिया, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो जाए.
  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने टैंकर से हो रहे रिसाव पर छिड़काव करना शुरू कर दिया, जिससे गैस के रिसाव को कम किया जा सके.
  • घटना स्थल के आसपास बैरी केडिंग लगाकर लोगों को रोक दिया गया है, जिससे कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर नजदीक न आ जाएं.
  • फायर ब्रिगेड की टीम ने इंडियन गैस सेंटर झांसी को सूचित कर दिया है, जिससे टीम आकर टैंकर से हो रहे गैस के रिसाव को बंद कर सके.


टैंकर के पलटने से गैस का रिसाव जारी है, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक के बाद एक पानी का छिड़काव कर रही है, जिससे उसे ठंडा कर गैस के रिसाव को कम किया जा सके. झांसी की टीम को सूचित कर दिया गया है. जब तक टीम नहीं आएगी, तब तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी क्योंकि टेक्निकल टीम ही गैस के रिसाव के पॉइंट को बंद कर पाएगी.
-रामराजा यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details