जालौन:जिले के उरई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्जनपदीयशातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से 15 मोबाइल और लैपटॉप समेत एक कार बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जालौन: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ - नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार
यूपी के जालौन में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.
सर्विलांस की मदद से ठग गिरफ्तार
उरई पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से ठगी करने वाले सिद्धांत प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, मोहित कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार सिंह और मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से भोले-भाले लोगों को नौकरी का झांसा देते थे और उनसे रुपयों की ठगी करते थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग एयर रिलायंस कंपनी में एयर टिकटिंग की नौकरी लगवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे, जिसमें वह कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे.
कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग जालौन के साथ-साथ मैनपुरी, कुशीनगर, औरेया और सुलतानपुर के रहने वाले हैं. ठगों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाईफाई डिवाइस, 1 मोहर, 1 कार की बरामदगी की गई है.