उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ - नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

यूपी के जालौन में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.

etv bharat
ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़.

By

Published : Nov 29, 2019, 6:07 AM IST

जालौन:जिले के उरई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्जनपदीयशातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से 15 मोबाइल और लैपटॉप समेत एक कार बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उरई कोतवाली इलाके के नया पाठक पुरा निवासी हिमांशु झां ने कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज कराया था, कि कुछ लोगों ने एयरलाइन कंपनी में एयर टिकट की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 56,500 रुपये की ठगी की है. इस आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए सर्विलांस और स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया था, जिसमें दोनों टीमों को सफलता मिली है.

सर्विलांस की मदद से ठग गिरफ्तार
उरई पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से ठगी करने वाले सिद्धांत प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, मोहित कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार सिंह और मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से भोले-भाले लोगों को नौकरी का झांसा देते थे और उनसे रुपयों की ठगी करते थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग एयर रिलायंस कंपनी में एयर टिकटिंग की नौकरी लगवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे, जिसमें वह कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे.

कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग जालौन के साथ-साथ मैनपुरी, कुशीनगर, औरेया और सुलतानपुर के रहने वाले हैं. ठगों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाईफाई डिवाइस, 1 मोहर, 1 कार की बरामदगी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details