उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: महिलाओं के गैंग ने ज्वेलरी शॉप से पार किए आभूषण, CCTV में कैद - jalaun latest news

उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित कुठौंद थाना क्षेत्र में महिलाओं के समूह ने एक ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण चोरी कर लिए. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने आरोपी महिलाओं को पकड़ने के लिए टीम बनाई है.

jalaun news
ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण चोरी .

By

Published : Sep 29, 2020, 10:07 PM IST

जालौन: कुठौंद थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से सोने के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पुलिस और दुकानदार सकते में आ गए. सीसीटीवी फुटेज में महिलाओं ने गैंग बनाकर दुकान में कदम रखा और दुकानदारों को दो महिलाओं ने आभूषण दिखाने के बहाने बातों में उलझा रखा था. वहीं पीछे से एक महिला ने सोने के आभूषण से भरा एक डब्बा पार कर लिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिलाओं के गैंग को पकड़ने के लिए टीम को लगा दिया है.

घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदारीपुर कस्बे की है. जहां कुठौंद निवासी कृष्ण मुरारी सोनी ज्वेलरी शॉप की दुकान मदारीपुर कस्बे में बेनी प्रसाद के नाम से खोले हुए हैं. रोजाना की तरह वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. तभी अलग-अलग 6 से 7 महिलाएं दुकान में थोड़ी-थोड़ी देर में आती हैं और दुकानदार को ज्वेलरी दिखाने के बहाने बातों में उलझा रखती हैं. तभी पीछे से एक महिला ने सोने के कान के टॉप्स वाला डब्बा सफाई से पार कर छुपाते हुए वहां से चली जाती है. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.

जब पीड़ित दुकानदार कृष्ण मुरारी को शाम को दुकान बंद करते समय डिब्बा नहीं मिला तो वो परेशान हो गए. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज जांचा तो घटना की जानकारी हुई. सीसीटीवी फुटेज में महिला सोने का डब्बा पार करने की हरकत करते दिखाई देती है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सीओ विजय आनंद ने बताया कि आभूषणों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर महिलाओं की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details