उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा के साथ अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में दोषी को 14 साल की कैद

जालौन में पॉक्सो कोर्ट ने 14 दिनों तक हुए रेप के मामले में फैसला सुनाया है. ये तीन साल पहले का मामला है. जिसमें उरई कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग को हैदराबाद ले जाकर 14 दिनों तक रेप किया गया.

दुष्कर्म के मामले में दोषी को 14 साल की कैद
दुष्कर्म के मामले में दोषी को 14 साल की कैद

By

Published : Dec 18, 2021, 10:47 PM IST

जालौनः जिले की पॉस्को कोर्ट ने रेप के मामले में फैसला सुनाया है. ये तीन साल पहले का मामला है. जिसमें उरई के कोतवाली क्षेत्र से नाबालिग को ले जाकर हैदराबाद में 14 दिनों तक रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में न्यायाधीश ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी करार देते हुए 14 साल की कैद के साथ 41 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. फैसले के बाद दोषी को सजा जेल भेज दिया गया.

योगी सरकार महिलाओं और लड़कियों के प्रति अपराध के मामले में गंभीरता बरतते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत मुकदमे की पैरवी कर रही है. जिससे पीड़िताओं को त्वरित न्याय मिल रहा है. पूरी घटना 8 मई 2017 की है. 16 वर्षीय छात्रा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए अपने चाचा के यहां उरई के एक मोहल्ला में रह रही थी. जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम पमा निवासी नाती राजा पटेल ने उसका अपहरण किया. जिसके बाद उसे हैदराबाद ले गया. यहां 14 दिन तक हैदराबाद में बंधक बनाकर रखने के दौरान उसने कई बार रेप किया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नाती राजा पटेल के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.

साढे़ तीन साल पॉक्सो कोर्ट में ट्रायल चला. शनिवार को सुनवाई पूरी हो गई. पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश विजय बहादुर ने आरोपी को अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दोषसिद्ध करार दिया है.

इसे भी पढ़ें- मासूम के साथ रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने 18 दिन में सुनाई फांसी की सजा

अभियोजन की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता बृजराज सिंह राजपूत ने बताया कि न्यायाधीश विजय बहादुर सिंह ने दोषी नाती राजा पटेल को 14 साल की कैद और 41 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है. जिला शासकीय अधिवक्ता लखन लाल निरंजन ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत मुकदमे की पैरवी की गई है. सजा काटने के लिए नाती राजा पटेल को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details