जालौनःजिले के उरई कोतवाली पुलिस टीम ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. शातिर लुटेरे राह चलती महिलाओं के साथ लूटपाट किया करते थे. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट का माल और एक बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
उरई कोतवाली पुलिस टीम ने किया चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार इसे भी पढ़ें-बच्चा चोरी की अफवाहों पर प्रशासन सख्त, कहा- भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पकड़े गए शातिर लुटेरे-
- जिले में पुलिस लगातार पैदल गस्त कर अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर रही थी.
- अपराधी पुलिस को चकमा देकर खुलेआम लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
- पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ने शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति तैयार की.
- पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए चार शातिर लुटेरों को लूट के माल के साथ धर दबोचा.
- चारों आरोपी शुभम श्रीवास्तव, आशुतोष त्रिवेदी, अभिषेक द्विवेदी और महेंद्र सिंह जिले के जोशियाना के रहने वाले हैं.
- पूछताछ में आरोपी आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि राह चलती महिलाओं के साथ हम लूट किया करते थे.
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.
आरोपी आशुतोष और शुभम मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. इसके अलावा पकड़े गए दो आरोपी अभिषेक द्विवेदी और महेंद्र सिंह लूटे गए सामान को बेचने का काम करते थे. आरोपियों के पास से लूट का माल और एक बाइक बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया हैं.
-डॉ. अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक