जालौनः एसओजी और एट थाना पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने केमिकल के जरिए अवैध शराब बनाने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 हजार लीटर केमिकल शराब, नकली रैपर सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया.
जालौन: केमिकल निर्मित शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार - एट पुलिस
जालौन जिले में शनिवार को एट थाना पुलिस की मदद से एसओजी टीम ने केमिकल से शराब बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 5 हजार लीटर अवैध शराब बरामद हुई है. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ चलाए अभियान चलाया जा रहा है. एसओजी टीम ने एट थाना पुलिस टीम की मदद से कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई गुर्जर के पास से शराब तस्करी में शामिल चार अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त धर्मेंद्र, साहिल, राकेश और राजेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है. इसमें धर्मेंद्र और राकेश के खिलाफ 1 दर्जन से अधिक मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं. चारों अभियुक्त केमिकल से अवैध शराब बनाकर अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करते थे.
एएसपी ने बताया कि अभियुक्त एक बार में 5 हजार लीटर से 25 हजार लीटर अवैध शराब का निर्माण करते थे. शराब तस्करी में शामिल 11 लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमों को लगा दिया गया है. अभियुक्तों के अनुसार, अवैध शराब को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाला केमिकल दिल्ली से लाया जाता था. इस गिरोह के पकड़ने से अवैध शराब के कारोबार में कमी आएगी. इस कामयाबी के लिए झांसी महानिरीक्षक ने पुलिस टीम को 30 हजार रुपये इनाम दिया है.