जालौन:कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरदौली में बनी कागज फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें देखकर फैक्ट्री कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरदौली में संजय निगम की बड़ी कागज फैक्ट्री स्थापित है. बीती देर रात को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में रखे कागज और कच्चे माल में आग लग जाने से उसने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटें तीन मंजिला तक उठने लगीं. इसे देखकर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर दहशत में आ गए. उन्होंने समरसेबल खोलकर आग पर काबू पाना चाहा. लेकिन, तेजी से बढ़ती आग को देखकर फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं.