उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - जालौन कागज फैक्ट्री आग

जालौन में कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कागज फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

फैक्ट्री में लगी भीषण आग
फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 13, 2022, 9:33 AM IST

जालौन:कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरदौली में बनी कागज फैक्ट्री में शनिवार देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें देखकर फैक्ट्री कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरदौली में संजय निगम की बड़ी कागज फैक्ट्री स्थापित है. बीती देर रात को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में रखे कागज और कच्चे माल में आग लग जाने से उसने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटें तीन मंजिला तक उठने लगीं. इसे देखकर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर दहशत में आ गए. उन्होंने समरसेबल खोलकर आग पर काबू पाना चाहा. लेकिन, तेजी से बढ़ती आग को देखकर फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं.

यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में लगेगी ऐसी डिवाइस जो बचाएगी यात्रियों की जान, ये है तैयारी

लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन, आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का कागज व कच्चा माल जलकर राख हो गया. वहीं, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिस कारण कच्चे माल पर चिंगारी गिरने से उसने आग पकड़ी और यह बड़ी घटना घटित हुई. वहीं, आग की जानकारी पर फैक्ट्री मालिक भी पहुंच गए. सीओ कालपी राम सिंह ने बताया कि कागज फैक्ट्री में आग पर काबू पा लिया गया है. आग किस कारण से लगी जांच की जा रही है. फैक्ट्री मालिक सहित दमकल विभाग नुकसान का आकलन करने में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details