जालौनःउत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आग से भारी नुकसान हुआ. पहली घटना जालौन जिले में हुई. जालौन के हरदोई गुर्जर गांव से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से खेतों में सूखी खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में 100 बीघा फसल जलकर राख हो गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बेकाबू आग ने 100 बीघा फसल को बर्बाद कर दिया. जली फसल को देखकर खेत मालिक बेहोश हो गया, जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. घटना उरई मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई गुर्जर गांव की है. यहां गांव के नजदीक खेतों से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की सप्लाई अन्य गांव के लिए गयी है. घटना के समय तेज हवा के कारण हाईवोल्टेज तार आपस में टकराने से उठी चिंगारी सूखे खेत में गिरी, जिससे फसल में आग लग गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी रामराजा यादव ने बताया आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग का क्षेत्रफल इतना ज़्यादा था कि काबू पाने में 2 घंटे का समय लगा. पीड़ित किसान को मंडी विभाग से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात की है.
खेत मालिक राजीव प्रकाश ने बताया खेत के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से करीब 100 बीघा फसल जल कर राख हो गयी आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने राजस्व टीम को लगाया है.
बलरामपुर में छह घरों में आग
बलरामपुर जिले के उतरौला बाकंभवानी क्षेत्र के मलमलिया टेडवा टप्पा मुस्लिमडीह में अज्ञात कारणों से छह घरों में आग लग गई. उपजिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक से क्षति का आंकलन कराया जा रहा है. वहीं, घटना स्थल पर समाजसेवी अफरोज चौधरी ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को पांच - पाच हजार रुपए देकर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया.