जालौन: पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दमकल गाड़ियों से हैवी प्रेशर से सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से जिले के हर नगर पालिका और नगर पंचायत को भी सैनिटाइज कराया जाएगा.
दमकल की गाड़ियों ने सबसे पहले पूरे रेलवे स्टेशन को सैनिटाइज किया. इसके बाद बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर सैनिटाइज कराकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया.
जालौन: कोरोना से जंग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से शहर को किया गया सैनिटाइज - जालौन में फायर ब्रिगेड ने किया सैनिटाइजेशन
जालौन में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पुलिस और दमकल विभाग पूरे शहर को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है. पब्लिक मूवमेंट देखते जिले में सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया गया.
जालौनमें सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया गया
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. सभी लोग अपने घर में सुरक्षित रहें इसी वजह से उन क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है.