जौनपुर: उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला नाम से 25 जिलों में बतौर शिक्षक काम करने के मामले में जांच की जा रही है. वहीं, इस बीच जौनपुर जिले से अनामिका शुक्ला प्रकरण जैसा ही फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां प्रीति यादव के नाम से राज्य में दो जगहों पर नौकरी करने के मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले के बाद जनपद के कोतवाली थाने में जिला समन्वयक शोभा तिवारी ने एक मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमे में दूसरे की मार्कशीट पर जौनपुर और आजमगढ़ में नौकरी करने वाली प्रीती यादव के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नौकरी करने वाली महिला प्रीति यादव पत्नी जनार्दन सिंह निवासी सैदपुर गुलरियापुर जनपद मैनपुरी ने फर्जीवाड़ा कर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुफ्तीगंज में पूर्णकालिक शिक्षक और पवई आजमगढ़ में वार्डेन की नियुक्ति प्राप्त की है. खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा से अभिलेखों की जांच कराई गई तो हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंकपत्र, प्रमाण पत्र प्रीति यादव पुत्री लाल बहादुर यादव निवासी शाहपुर, सिकरारा जौनपुर का निकला. असली प्रीती का आधार नंबर भी दूसरा है. फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाली मैनपुरी जनपद की प्रीति यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
मैनपुरी जनपद के रामनगर निवासी प्रीति यादव पुत्री लाल बहादुर यादव नाम और डिग्री से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मुफ्तीगंज में पूर्णकालिक शिक्षक पद और आजमगढ़ में वार्डेन पद पर तैनात है. इसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.