उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जालौन: मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने लगाया जाम, प्रशासन ने कहा-सर्वे कराकर होगा भुगतान

By

Published : Dec 15, 2019, 1:22 AM IST

यूपी के तकरीबन हर जिले में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की समस्या को बढ़ा दिया है. वहीं जालौन में बारिश और ओलावृष्टि के चलते कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई. बीमा राशि न मिलने पर किसानों ने उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया.

etv bharat
गुस्साए किसानों ने लगाया जाम.

जालौनः शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलों ने किसानों की हजारों एकड़ फसल को बर्बाद कर दी है. इससे किसान परेशान हो गए हैं. वहीं शासन की ओर से खरीफ की फसल का अभी तक मुआवजा और बीमा राशि न मिलने से नाराज हो गए. इसके चलते किसानों ने उरई-कोंच मार्ग को जाम करके जिला प्रशासन और भाजपा सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गुस्साए किसानों ने लगाया जाम.

ओलावृष्टि से किसान परेशान

  • शुक्रवार को उरई और कोंच तहसील में मूसलाधार बारिश के साथ ओलवृष्टि हुई थी.
  • इससे पनयारा, सिमिरया, कैथी, हरदोई गूजर सहित दर्जनों गांवों के किसान परेशान हो गए.
  • इन गांवों के किसानों की मटर, मसूर, सरसों, चना की फसल तबाह हो गई.
  • इस फसल के नुकसान के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को भेजा था, ताकि किसानों की नुकसान हुई फसल का सर्वे कराया जा सके.
  • इस दैवीय आपदा से तबाह किसानों को पिछला मुआवजा अभी तक नहीं मिला है.
  • इससे नाराज किसानों ने उरई-कोंच मार्ग पर जाम लगा दिया.
  • जाम की सूचना पर एडीएम प्रमिल कुमार, भाजपा सांसद भानु वर्मा मौके पर पहुंचे.
  • सांसद को देखते ही आक्रोशित हो गए और सांसद को वापस लौटना पड़ा.
  • बाद में जिला प्रशासन के आश्वासन देने पर किसानों ने 3 घंटे के बाद जाम खोला.

इसे भी पढ़ें-जालौन में हुई ओलों की बारिश, कश्मीर जैसा दिखा नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details