जालौन:जिले में औद्यानिक मिशन योजना के अंतर्गत दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन उरई के यमुना पैलेस में हुआ. अपर जिलाधिकार प्रमिल कुमार की अध्यक्षता और माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. गोष्ठी में किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से बागवानी, पशुपालन और जैविक खेती की तरफ मोड़कर आय को दोगुना करने के तरीके बताए गए.
मेले में कृषि से संबंधित विभागों ने लगाए स्टॉल
मेले में सरकार के कृषि से संबंधित विभागों ने कई स्टॉल लगाए. जहां किसानों को बीज, स्वास्थ्य, ऋण और प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. इस गोष्ठी में उप कृषि निदेशक आरके तिवारी ने आये हुए किसानों को कृषि विभाग की तरफ से संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि किसान पंजीकरण करायें, जिससे सोलर पंप, स्प्रिंकल सेट, कृषि यंत्र, वर्मी कंपोस्ट, एग्री-जंक्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और खेत तालाब योजना एवं अन्य संचालित योजनाओं चालू हैं, जिस पर अनुदान की जानकारी दी गई.