उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली की समस्या से किसानों को नहीं मिल रही निजात

जिले के विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक अधिकारियों और किसान संगठनों के साथ आयोजित की गई. किसानों ने बिजली, पानी और अन्ना जानवरों का मुद्दा उठाया गया.

विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक
विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक

By

Published : Jan 12, 2021, 11:03 PM IST

जालौन:जिले के विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक अधिकारियों और किसान संगठनों के साथ हुई. बैठक में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने बिजली समय से न मिलने और बिजली के बिलों में हेरा फेरी कर बढ़े हुए बिल भेजने का मुद्दा उठाया.

अन्ना जानवरों से किसानों परेशान
किसानों ने बताया कि नहर विभाग के प्रयास से पानी फुल गेज में छोड़े जाने से कुठोंद महेवा और कदौरा में नहरों के अखिरी छोर तक पानी पहुंच पाया है. इससे हजारों बीघा फसल सूखने से बच गईं. इस समय किसानों की फसल खेतों में तैयार है. अन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसानों को दिन रात खेत में रहना पड़ता है. सरकार का गोशालाएं सही तरीके से नहीं चल पा रही हैं.

कार्यशैली पर भी सवाल उठाए
बैठक में किसान यूनियन ने बिजली विभाग की ढीली कार्यशैली पर भी सवाल उठाए गए. किसान संगठनों ने कहा कि खेतों में लगे ट्यूबेल बेकार पड़े हुए हैं. ट्रांसफार्मर पर लो वोल्टेज होने के कारण ट्यूबवेल का संचालन नहीं हो पा रहा है. बिजली विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है.

अधिकारियों ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित कर्मचारियों के जरिये 3 दिनों के अंदर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया. समस्याएं निस्तारित नहीं होती है. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details