उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मुआवजा न मिलने से किसान नाराज, मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन - jalaun news

जालौन में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग थी कि 15 दिन में किसानों को मुआवजा दिया जाए.

भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 7, 2020, 9:23 AM IST

जालौनः जनपद में पिछले माह ओलावृष्टि से उरई और कोंच तहसील क्षेत्र के 35 गांव में फसल बर्बाद हो गई थी. 20 दिन बीत जाने के बाद भी किसान को मुआवजा नहीं मिला. इससे नाराज किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलराम लंबरदार ने कहा कि पिछले माह ओलावृष्टि से 35 गांव के किसानों की शत-प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई थी. सरकार ने किसानों के 70 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक किसी भी किसान को सरकार ने मुआवजा नहीं दिया.

किसान अपनी फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं. वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है, जिससे किसानों को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाए. यदि 15 दिन में किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है, तो वे सभी कलेक्ट्रेट में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details