उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या, सनसनी - खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या

जालौन जिले में एक युवक ने अपने ही गांव के एक वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधी युवक ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वृद्ध किसान अपने खेत की रखवाली कर रहा था.

खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या
खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 24, 2021, 10:33 PM IST

जालौन :जिले के एट थाना क्षेत्र के धगुवा खुर्द में खेत की रखवाली कर रहे एक 65 वर्षीय वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के किसान वृद्ध के पास पहुंचे, लेकिन तब तक किसान की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने घटना स्थल का मुआयना कर चार टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए लगा दी है.

दरअसल, यह घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर एट थाना क्षेत्र के धगुवा कला गांव की है. जानकारी के अनुसार, उसी गांव का रहने वाला युवक केश कुमार ने पुरानी रंजिश को लेकर 65 वर्षीय वृद्ध किशोरी कुशवाहा को गोली मारने के बाद, नोकदार भाला सेकिसान कीनिर्मम हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया- हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. पूछताछ में गांव के लोग जमीन का विवाद बता रहे हैं, जबकि परिजन इसे नकार रहे हैं. केश कुमार नाम के युवक ने अपने ही गांव के वृद्ध किसान को घात लगाकर पहले गोली मार दी, उसके बाद धारदार भाला भी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस घटना के आरोपी को पकड़ने के लिए मुस्तेदी से जुटी हुई है. जगह-जगह दबिश दी जा रही है.


48 घंटे पहले भी एक वारदात को दिया था अंजाम

आरोपी युवक केश कुमार ने पुलिस को चुनोती देते हुए 48 घंटे पहले भी एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने मामूली विवाद के चलते गांव के रहने वाले युवक को तमंचे से फायर कर दिया था, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया था. सूचना के बाद पहुंची एट थाना पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया. हालात गंभीर होने पर युवक को डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी केश कुमार के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.

इसे भी पढ़ें-पिता के आगे झुका प्रशासन, 23 दिन बाद खुला डीप फ्रीजर, दोबाार होगा शव का पोस्टमार्टम

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया आरोपी युवक शातिर किस्म का व्यक्ति है. उसने घात लगाकर 48 घंटे बाद एक और वारदात को अंजाम दिया है. उसने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने तफ्तीश की है. दोनों घटनाएं अलग हैं, लेकिन आरोपी एक ही व्यक्ति है, जिसे पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details