जालौन:जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर में खेत पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर की है. रामेश्वर (45 वर्ष) अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर सो रहा था. तभी सुबह अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. घटना स्थल पर ही किसान की मौत हो गई.
खेत पर की गई हत्या
स्थानीय गांव के निवासी सुबह के वक्त जब अपने खेत की तरफ गए, तब रामेश्वर को खेत में खून से लथपथ देखा. इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना चुर्खी थाना पुलिस टीम को दी. हत्या की खबर मिलने पर पुलिस द्वारा 4 थानों की फोर्स को घटनास्थल पर लगा दिया गया.
जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों से बात कर मीडिया को बताया कि मृतक रामेश्वर किसान की हत्या सिर पर धारदार हथियार से वार करने पर हुई है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. फिलहाल प्रथम दृष्टया यह किसी सिरफिरे का काम लग रहा है. लेकिन पुलिस हर एंगल से घटना की तफ्तीश कर रही है और जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.