उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्ना जानवरों से फसल बचाने के लिए खेत में छोड़ा करंट, किसान की मौत

यूपी के जालौन में अन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान ने खेत में तार बिछाकर करंट छोड़ दिया. जिसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.

करंट लगने से किसान की मौत
करंट लगने से किसान की मौत

By

Published : Feb 4, 2021, 8:26 PM IST

जालौनःअन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान कई खतरनाक तरीके अपना रहे हैं. इसी कड़ी में आटा थाना क्षेत्र के परासन गांव में अन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में तार बिछाकर करंट छोड़ दिया. जिसकी चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

किसान की मौके पर मौत
मामला उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी तहसील के अंतर्गत परासन गांव का है. जहां एक किसान ने फसल को अन्ना जानवरों से बचाने के लिए खेत में तार बिछाकर करंट छोड़ दिया. इस दौरान फसल की रखवाली करने जा रहे किसान कृपाल (50) का पैर खेत में बिछे तार पर पड़ गया. इस दौरान करंट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details