जालौन:जिले के एक गांव में एक किसान का खून से लथपथ शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव की है. परिजनों ने बताया राम सिंह (65) गुरुवार को घर से माधौगढ़ इलाहाबाद बैंक में पैसा निकालने गए थे. देर रात घर वापस न आने पर तलाश की गई, तो कहीं भी पता न चल सका. शुक्रवार दोपहर खेत में उनका शव मिला.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप. दरअसल, आज सुबह से बारिश हो रही थी, जिसके चलते लोग घर से नहीं निकले. जब बारिश बन्द हुई, तो स्थानीय लोगों ने खेत पर जाते समय एक लाश को देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक रामसिंह सौपता गांव का रहने वाला था, जिसकी लाश खेत में मिली है. शरीर में चोट के निशान नहीं हैं, सिर्फ हाथ खून से सना हुआ है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है.
किसान कल दोपहर ही अपने घर से निकला था, जिसकी लाश आज गांव के बाहर खेत में पड़ी मिली. पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पीड़ित परिवार के कहने पर मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टया यह किसी सिरफिरे का काम लग रहा है. लेकिन पुलिस हर एंगल से घटना की तफ्तीश कर रही है. फ़िलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. उसके बाद तफ्तीश को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही पुलिस जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.