उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: पुत्र की हत्या पर परिजनों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार - एक युवक का शव सड़क किनारे बरामद

उत्तर प्रदेश के जालौन में ढाई महीने पहले एक युवक का शव बरामद किया गया था. मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मृतक के परिजनों ने डीएम से मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.

ETV BHARAT
परिजनों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Jan 22, 2020, 1:03 AM IST

जालौनःजिले के कदौरा थाना क्षेत्र में ढाई महीने पहले एक युवक का शव सड़क किनारे बम्बे में डूबी हुई मिला था, जिसको पुलिस ने हादसा बताते हुए अभी तक कोई कारवाई नहीं की. मंगलवार को परेशान मृतक के परिजन ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम डॉ मन्नान अख्तर के पास पहुंचे. डीएम से परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की.

परिजनों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार.

मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
मंगलवार को जिले में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस दौरान डीएम के समक्ष आए मृतक के परिजनों का कहना है कि ढाई महीने पहले उसके पुत्र शोयब का शव कदौरा क्षेत्र में पानी में डुबता हुआ बरामद किया गया था, जिसे पुलिस ने हादसा मानते हुए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.

परिजनों का आरोप है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है और पुलिस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही है. मृतक के परिजनों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- बरेली: एडीएम और एसपी ग्रामीण के सामने महिला फरियादी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details