उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौनः कैदियों से मिलने पहुंचे परिजनों के लिए सैनिटाइजर और मास्क की उचित व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के जालौन में कोरोना वायरस के डर से कैदियों से मिलने पहुंचे परिजनों को मास्क देकर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही हाथों को सैनिटाइज करने के साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

जालौन में कोरोना का कहर
कैदियों से मिलने वालों को मिल रहा मास्क

By

Published : Mar 20, 2020, 10:53 PM IST

जालौन: कोरोना को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट है. इसके मद्देनजर जालौन जिला कारागार में बंद कैदियों से मिलने पहुंचे परिजनों को पहले सैनिटाइज किया जा रहा है और फिर बाद में मास्क देकर ही कारागार में प्रवेश दिया जा रहा है. जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि बाजार में मास्क की उपलब्धता कम होने के कारण कैदियों से ही मास्क बनवाया जा रहा है.

कैदियों से मिलने वालों को मिल रहा मास्क.

कोरोना का कहर पूरे विश्व भर में है. प्रदेश सरकार के अलर्ट के बाद जालौन जिला कारागार पूरी तरह से सतर्क हो गया है. जेल में कैदियों से मिलने पहुंचे परिजनों को जेल प्रशासन द्वारा पहले हाथों को सैनिटाइज कराया जा रहा है और फिर मास्क देकर अंदर भेजा जा रहा है.

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते बंदियों की पैरवी उच्च न्यायालय के निर्देश पर अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. इसके अलावा जेल में वॉल पेंटिंग के जरिए आने-जाने वाले बंदियों के परिजनों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

बंदियों से मिलने के लिए परिजनों को सबसे पहले मुख्य द्वार पर हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है फिर इसके बाद मास्क पहनाकर कैदियों से मिलाया जा रहा है. जेल अधीक्षक ने बताया है कि बाजार में मास्क की कमी होने के कारण कैदियों से रोजाना 40 से 50 मास्क बनावाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-जालौन : कोरोना वायरस के चलते जिला न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details