उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में 22 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ, विभाग को मिले 4 करोड़ रुपए

यूपी के जालौन जिले में 22 हजार उपभोक्ताओं ने शासन की तरफ से विद्युत विभाग में चल रही आसान किस्त योजना का लाभ उठाया. वहीं विद्युत विभाग ने छह हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए हैं, जिन्होंने बिल नहीं भरा है.

etv bharat
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार

By

Published : Feb 29, 2020, 7:14 PM IST

जालौन: शासन की तरफ से विद्युत विभाग में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए चल रही आसान किस्त योजना के तहत जिले में 57 हजार उपभोक्ता चिह्नित किए गए थे. इसमें 22 हजार उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया. वहीं विद्युत विभाग ने छह हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए हैं, जिन्होंने बिल नहीं भरा है. ब्याज मुक्त समाधान योजना का शनिवार को आखिरी दिन था.

विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से वसूले 4 करोड़ रुपए.

वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि आसान किस समाधान योजना का शनिवार को आखिरी दिन था, जिन उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया था, उन्होंने योजना का लाभ उठाया, क्योंकि शनिवार को समाधान योजना का आखिरी दिन था. इसके बाद से बचे हुए उपभोक्ताओं पर अर्थदंड के साथ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग ने जिले में 57 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया था जो इस योजना का लाभ उठा लें. इसमें सिर्फ 22 हजार उपभोक्ताओं ने ही आसान किस्त योजना में पंजीकरण कराया और ब्याज मुक्त बिजली बिल के बकाया से अपने को मुक्त किया है.

इसे भी पढ़ें:पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्लास्टिक प्रयोग पूर्ण रूप से है प्रतिबंधित- एडीएम

वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि इसके तहत विभाग को 4 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है. साथ ही बड़े बकायेदारों पर बिजली विभाग ने कठोरतम कार्रवाई करते हुए छह हजार कनेक्शन भी काटे हैं, जिनका अधिक मात्रा में बिल बकाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details