जालौन: शासन की तरफ से विद्युत विभाग में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए चल रही आसान किस्त योजना के तहत जिले में 57 हजार उपभोक्ता चिह्नित किए गए थे. इसमें 22 हजार उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया. वहीं विद्युत विभाग ने छह हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए हैं, जिन्होंने बिल नहीं भरा है. ब्याज मुक्त समाधान योजना का शनिवार को आखिरी दिन था.
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि आसान किस समाधान योजना का शनिवार को आखिरी दिन था, जिन उपभोक्ताओं ने अपना पंजीकरण कराया था, उन्होंने योजना का लाभ उठाया, क्योंकि शनिवार को समाधान योजना का आखिरी दिन था. इसके बाद से बचे हुए उपभोक्ताओं पर अर्थदंड के साथ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग ने जिले में 57 हजार उपभोक्ताओं को चिह्नित किया था जो इस योजना का लाभ उठा लें. इसमें सिर्फ 22 हजार उपभोक्ताओं ने ही आसान किस्त योजना में पंजीकरण कराया और ब्याज मुक्त बिजली बिल के बकाया से अपने को मुक्त किया है.