उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: नशेड़ी पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या - जालौन में पिता ने की बेटी की हत्या

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक नशेड़ी पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता घर से फरार है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर आरोपी के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

crime in jalaun
जालौन में नशेड़ी पिता ने गला दबाकर नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Oct 13, 2020, 7:53 PM IST

जालौन: कुठौंद थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक पिता ने नशे की हालत में बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जालौन में नशेड़ी पिता ने गला दबाकर नाबालिग बेटी को उतारा मौत के घाट.

घटना उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बगरू पुरवा गांव की है, जहां गांव के रहने वाले रामबाबू ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की नशे की हालत में गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. परिजनों के अनुसार आरोपी पिता ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए कुठौंद थाने की टीम को लगा दिया गया है.

मृतका की बहन नीलम ने बताया कि उसका पिता शराब के नशे में आकर घर के सदस्यों को मारने-पीटने लगा. बाद में सभी को घर के बाहर निकाल दिया. उसकी छोटी बहन घर के अंदर सो रही थी. तभी नशे की हालत में पिता ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details