उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: रेड जोन में अंत्योदय कार्ड धारकों को डोर स्टेप डिलिवरी के तहत मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश जालौन जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. आज से इलाके के अंत्योदय कार्ड धारकों को डोर स्टेप राशन की डिलीवरी की जा रही है.

jalaun news
रेड जोन में रह रहे लोगों को राशन की डोर स्टेप डिलिवरी

By

Published : May 2, 2020, 2:37 PM IST

जालौन: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने उरई नगर के 3 किमी एरिया को रेड जोन घोषित कर सील कर दिया है. इन क्षत्रों में रहने वाले राशन कार्ड धारकों को शासन के निर्देश पर आज (1 मई) से खाद्य सामग्री उपलब्ध करानी शुरू कर दी गई है. डीएम की निगरानी में रेड जोन में 1005 अंत्योदय कार्ड धारकों को डोर स्टेप डिलीवरी के तहत 35 किलो राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई.

कार्ड धारकों को राशन की डोर स्टेप डिलिवरी
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर दुकानों का लिया जायजा

इस दौरान डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने सरकारी राशन की दुकानों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राहत खाद्य सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने बताया कि जालौन के नगर और ग्रामीण इलाकों में सरकारी राशन की दुकानों से गरीब मजदूर वर्ग, अंतोदय कार्ड धारक और मनरेगा मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए उरई नगर की रेड जोन एरिया में रहने वाले अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रशासन डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराएगा. साथ ही पात्र कार्ड धारकों को टोकन के जरिए राशन सामग्री दी जाएगी, ताकि दुकानों पर एक साथ भीड़ इकट्ठा ना होने पाए.

अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन कार्ड देते डीएम

पुलिस दुकानों की कर रही मॉनिटरिंग

जिले में 37 हजार के करीब गरीबी रेखा के नीचे वाले कार्ड धारक हैं, जिन्हें 35 किलो सामग्री प्रति यूनिट के हिसाब से दी जा रही है. वहीं, एक्टिव मनरेगा जॉब कार्ड धारक 1 लाख 20 हजार के करीब हैं, उन्हें 5 किलो खाद्य सामग्री प्रति कार्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा जिनके पास राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है, वह दुकानों में जाकर सब्सिडी राशि देने के बाद राशन सामग्री ले सकते हैं. जिले में पुलिस की टीम लगातार राशन की दुकानों में जाकर मॉनिटरिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details