जालौन: जिले में कोरोना वायरस का पहला केस आने के बाद जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की सघन चेकिंग के दौरान रेड जोन इलाके में एक दारोगा निजी वाहन से जाते हुए दिखाई दिए, जिस पर जिलाधिकारी ने दारोगा को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए.
जालौन: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर डीएम ने दारोगा को लगाई फटकार
जालौन के उरई में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद हॉटस्पॉट में तब्दील कर 2 किलोमीटर के एरिया को रेड जोन घोषित कर दिया गया. रेड जोन के बावजूद एक दारोगा बाइक से घूमता दिखा तो डीएम ने उसे फटकार लगा दी.
जनपद में एक करोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी ने उरई शहर को हॉटस्पॉट में तब्दील कर 2 किलोमीटर के एरिया कोड रेड जोन घोषित कर दिया. इसमें सभी को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी, जिसके बाद भी कुछ लोग बेवजह घूमते मिले, इन लोंगो के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.
ऐसा ही एक मामला उरई के शहीद भगत सिंह चौराहे पर देखने को मिला, जहां रेड जोन घोषित किए गए इलाके पर जिलाधिकारी स्वयं मौके पर नजर रख रहे थे. उसी दौरान एक दरोगा अपने निजी वाहन से कुछ सामान खरीदने के लिए वहां से निकला. इस दौरान जिलाधिकारी ने दारोगा को रोका और रेड जोन में घूमता देख उसे खरी-खोटी सुनाई, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दारोगा कालपी के मंगरोल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात है और उरई में कुछ सामान खरीदने के लिए आया था.