उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: जल संरक्षण पर लापरवाही बरतने में अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश - डीएम

यूपी के जालौन में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिले के आला अधिकारियों को सरकारी आवासों पर सोकपिट बनाने के निर्देश दिए गए थे. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को 15 दिन के अंदर कार्य पूरा न होने पर चेतावनी पत्र जारी करते हुए अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.

डीएम ने दिया अधिकारियों का वेतन रोकने के दिए आदेश.

By

Published : Aug 14, 2019, 8:00 AM IST

जालौन:लगातार घट रहे जलस्तर को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर जल संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम स्तर और जिला स्तर पर कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहे हैं. इसी क्रम में डीएम ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जिले के आला अधिकारियों को सरकारी आवासों पर सोकपिट बनाने के निर्देश दिए थे. डीएम ने लापरवाही बरतने वाले 77 अधिकारियों को 15 दिन के अंदर कार्य पूरा करने को कहा है. साथ ही कार्य पूरा न होने पर चेतावनी पत्र जारी करते हुए अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश भी दिया है.

डीएम ने अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेशदिया.

इसे भी पढ़ें:-जालौन: विकास कार्यों में हो रही देरी पर बिफरे सीडीओ, 3 दिन का दिया अल्टीमेटम

अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश

  • डीएम ने जिले के आला अधिकारियों को अपने आवासों में सोकपिट बनवाने के निर्देश दिए थे.
  • डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी सहित कुल 9 अधिकारियों ने अपने आवासों पर सोकपिट पर बनवा लिए हैं.
  • जिले के अन्य 77 अधिकारियों ने डीएम के निर्देश के बाद भी अपने आवासों पर सोकपिट नहीं बनवाए.
  • जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए जल संरक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 77 अधिकारियों को 15 दिन के अंदर सोक पिट बनवाने का चेतावनी पत्र जारी किया है.
  • साथ ही उन्होंने कहा यदि 15 दिन में कार्य पूरा नहीं होता तो इनका अगस्त माह का वेतन रोक दिया जाएगा.
  • डीएम के आदेश के बाद से अधिकारियों में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details