उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने बुलाई बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के जालौन में जिलाधिकारी ने गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष बैठक की है. बैठक में अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए गए है.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारीयों को मिले सख्त निर्देश.

By

Published : Aug 8, 2019, 10:40 AM IST

जालौन:जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक का आयोजन किया. बैठक में विशेष दिवस की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारीयों को मिले सख्त निर्देश.

विशेष दिवस की विशेष तैयारी-

  • जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर बैठक की.
  • बैठक में जिले के गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के साथ मिलकर विशेष तैयारी की गई.
  • इसी कड़ी में अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए गए.
  • सरकारी भवनों को रोशनी से चकाचौंध करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों को निर्देश दिए गए.

स्वतंत्रता दिवस पर निकलेगी प्रभात फेरी-

  • स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रभात फेरी माहिल तालाब से निकल कर बजरिया शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए गांधी पार्क में समाप्त होगी.
  • इसके बाद गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान किया जाएगा.
  • प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे, जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि और स्वतंत्रता सेनानी और गणमान्य नागरिक भाग लेंगे.
  • सुबह 8:00 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर विभागाध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे.
  • उसके बाद 9:00 बजे विकास भवन सभागार में शासन की विकास योजना का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
  • स्वतंत्रता दिवस के दिन होने वाले कार्यक्रम में शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें महिलाओं के सम्मान और गौरवान्वित करने वाली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details