जालौनःमाधोगढ़ तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के आदेश दिए. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भी किसानों की समस्या लेकर तहसील दिवस में पहुंचे. शिकायत करने के दौरान जिला पंचायत सदस्य और डीएम के बीच नोंकझोक हो गई. इस पर डीएम अपनी कुर्सी से खड़े होकर उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम करने लगे. यह देखकर सभी हतप्रभ रह गए.
79 शिकायतों में से 10 का किया निस्तारण
मामला उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर माधोगढ़ तहसील का है. जहां जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में 79 शिकायतें फरियादियों की आई हैं. इनमें से 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है. शेष शिकायतों के लिए टीमें गठित की गई हैं. जिन्हें एक हफ्ते के अंदर निस्तारित कर रिपोर्ट लगा दी जाएगी. कुछ शिकायतें मुख्यमंत्री आवास में भ्रष्टाचार को लेकर आई हैं. जिन्हें संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पात्रों का सही चयन कर समस्या को निस्तारित किया जाए.