उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन के हॉट स्पॉट इलाके का डीएम ने किया दौरा - corona update news

जालौन के हॉट स्पॉट क्षेत्र कालपी नगर का डीएम और एसपी ने दौरा किया. इस क्षेत्र में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

jalaun news
कालपी नगर का दौरा

By

Published : May 11, 2020, 6:42 PM IST

जालौनःजिले में कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्र कालपी नगर का डीएम और एसपी ने दौरा किया. इस दौरान डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार ने रेड जोन एरिया का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 पहुंच गई है. उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कालपी और कदौरा में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसमें सात कोरोना पॉजिटिव कालपी और एक कदौरा में पाया गया है. जिला प्रशासन ने दोनों हॉट स्पॉट सेंटरों के 2 किलोमीटर तक के एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया है. आवश्यक वस्तुएं कालपी एसडीएम की देखरेख में डोर स्टेप डिलीवरी से पहुंचाई जा रही हैं.

डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि कालपी में एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने पर नया हॉट स्पॉट बनाया गया है. यहां के 2 किलोमीटर तक के एरिया को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. आवश्यक वस्तुएं डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाई जा रही हैं. गली-मोहल्लों में नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details