उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए डीएम ने की बैठक, मोबाइल के जरिए होगा सर्वेक्षण - जालौन में डीएम ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए बैठक की

उत्तर प्रदेश के जालौन में जिलाधिकारी ने सातवीं आर्थिक गणना को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक में डीएम ने बताया कि गणना के लिए सर्वेक्षण कार्य मोबाइल ऐप के जरिए किया जाएगा.

etv bharat
डीएम ने की बैठक

By

Published : Dec 8, 2019, 9:01 AM IST

जालौन:शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सातवीं आर्थिक गणना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जनगणना की तैयारियों पर अधिकारियों से चर्चा की गई. साथ ही डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आर्थिक जनगणना इस बार मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी.

डीएम ने की बैठक.

डीएम ने की समीक्षा बैठक
जिले के उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान डीएम ने बताया कि देश में सातवीं आर्थिक जनगणना के लिए के लिए सर्वेक्षण कार्य मोबाइल ऐप के जरिए जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से कराया जाएगा. पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती जिला समन्वय सामान्य सेवा केंद्र के माध्यम से की जाएगी.

जनगणना के लिए समिति का होगा गठन
जनगणना के कार्य को सुचारू रूप से कराने के लिए समिति का गठन किया जाएगा. जिले में कुल 1151 गांव है, जिसमें न्याय पंचायत 81 हैं. सातवीं आर्थिक गणना हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 1768 कर्मचारी और साढ़े 300 सौ पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में 613 कर्मचारी और 133 पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे.

अधिकारियों की हो रही ट्रेनिंग
वहीं डीएम ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों की ट्रेनिंग करा दी गई है. गणना में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी और जो भी जिम्मेदार अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- जालौन: प्रभारी मंत्री ने विकास भवन में ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details