उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: डीएम ने गर्मी को देखते हुए तालाबों को भरने के लिए दिये निर्देश - जालौन में तालाबों में भरा जायेगा पानी

जानवरों की एवं ग्रमीणों की समस्याओं को देखते हुए जालौन के जिलाधिकारी ने तालाबों में पानी भरवाने के निर्देश दिए हैं. गर्मी का मौसम लगभग शुरू हो गया है, इसलिए पहले से ही तैयारी करते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं.

etv bharat
डीएम ने तालाबों पानी भरवाने के दिए निर्देश

By

Published : Apr 22, 2020, 10:44 AM IST

जालौनःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जालौन जिला प्रशासन तमाम प्रयास कर रहा है. इसके अलावा आने वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए सूखे पड़े तालाबों को भरने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं.

सोमवार को जालौन विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बैठक की. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार व सिंचाई विभाग से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.

सोमवार को जनपद के विकास भवन सभागार में हुई बैठक के दौरान डीएम ने जानवरों एवं ग्रामीणों के लिए तालाबों में पानी भरवाने के निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों को बताया कि जिले के विभाग के सभी अधिकारी कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके बचाव के लिए जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

इसके साथ ही जानवरों और ग्रमीणों की सुविधा के लिए तालाबों में पानी भरवाया जाए. इसके लिए 5 मई से नहरों का संचालन 3 सप्ताह के लिए किया जाएगा.

इसे पढ़ें-लॉकडाउन 2.0 में पानी से सस्ता बिक रहा दूध, पशुओं का खर्च निकालने में व्यापारियों के पड़े लाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details