जालौन:मंगलवार को डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट परिसर से कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. टेस्टिंग मोबाइल वैन के जरिए अब घर बैठे लोगों की कोरोना जांच हो सकेगी. यह वैन संक्रमित क्षेत्रों में भी कोरोना जांच के लिए लोगों के सैंपल एकत्रित करेगी.
जालौन: डीएम ने कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी - jalaun latest news
उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने मंगलवार को जिले को दूसरे कोरोना वायरस टेस्टिंग मोबाइल वैन की सौगात दी.
इस दौरान डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग मोबाइल वैन विभिन्न सुविधाओं से लैस है. यह वैन फाइबर शीट से चारों तरफ से ढका हुआ है, जिसके अंदर मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. यह वैन कोरोना के टेस्ट के लिए संक्रमित क्षेत्रों में जाकर लोगों के सैंपल कलेक्ट करेगी. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन की वजह से अब लोगों को जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा. डीएम ने बताया जिले में इस तरह की ये दूसरी वैन है. कोरोना के खिलाफ जंग में इस टेस्टिंग मोबाइल वैन से काफी मदद मिलेगी. इस मौके पर डीएम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौदूज रहें.