उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: डीएम ने गेहूं खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण - गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के जालौन में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने मंडी परिषद में खोले गए गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

wheat procurement centers
गेहूं खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण.

By

Published : Apr 16, 2020, 6:17 AM IST

जालौनः बुधवार से जिले की मंडियों में किसानों से गेहूं खरीद शुरू कर दी गयी है. वहीं केंद्रों में समुचित व्यवस्था हो इसके लिए जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने मंडी में बने गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए पानी की समुचित व्यवस्था की जाए.

शासन के निर्देश पर 15 अप्रैल से गेहूं खरीद क्रय केंद्रों पर शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन ने जिले में 75 क्रय केंद्र खोले हैं और 1925 समर्थन मूल्य पर सभी किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है. इसका भुगतान 72 घंटे के अंदर किसानों को उनके खाते में कर दिया जाएगा. साथ ही किसी भी शिकायत मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने मंडी परिषद में खोले गए गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि, किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान मिले टोकन नंबर से ही गेहूं की खरीद की जाएगी. बुधवार को 250 किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया, जिन्हें टोकन भी दिया जा चुका है.

सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था
इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए डीएम ने पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव और बचाव को देखते हुए सैनिटाइजर और साबुन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसान और कर्मचारी नियमित रूप से हाथ धोते रहें. इसके साथ ही डीएम ने काम कर रहे सभी कर्मचारी और पल्लेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details