जालौन: जनपद में डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर और एसपी डॉ. सतीश कुमार ने कोरोना संक्रमित महिला के सिरसा अरोड़ा गांव का निरीक्षण किया. डीएम ने संक्रमित महिला के परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया. संक्रमित महिला अहमदाबाद से आई थी.
जालौन: डीएम ने कोरोना संक्रमित महिला के गांव का किया निरीक्षण
यूपी के जालौन में डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर और एसपी डॉ. सतीश कुमार ने कोरोना संक्रमित महिला के गांव का निरीक्षण किया. संक्रमित महिला के गांव को सील कर दिया गया है.
दो दिन पहले बच्चे को दिखाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची एक महिला का कोरोना टेस्ट किया गया था. जांच के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आनन-फानन में संक्रमित महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. मरीज के गांव को प्रशासन ने पूरी तरीके से सील कर दिया. डीएम डॉ. मन्नान और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार संक्रमित महिला के घर गए. डीएम ने घर के सदस्यों को होम क्वॉरंटाइन के लिए निर्देशित किया.
जिलाधिकारी ने पूरे गांव का निरीक्षण करते हुए लोगों से कहा कि कोई भी सदस्य घर से न निकले. आवश्यक वस्तुओं के लिए प्रशासन की मदद ली जाए. डीएम ने बताया कि पूरे गांव को सैनिटाइजिंग कराने का कार्य किया जा रहा है.