जालौन: जनपद में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर जालौन बॉर्डर पर बनी पिरोना चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने झांसी की तरफ से आ रहे अनावश्यक चार पहिया वाहनों को सीज भी किया.
जालौन: डीएम-एसपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, लॉकडाउन का पालन करने के दिए निर्देश
यूपी के जालौन में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और एसपी सतीश कुमार ने पिरोना चौकी पर सघन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बॉर्डर पर लगी पुलिस टीम से कहा कि सिर्फ जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को ही हाईवे से निकलने दिया जाए.
उरई मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर झांसी बॉर्डर पर बनी पिरोना चौकी पर डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने दल बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया. डीएम ने अधीनस्थों को निर्देश दिया कि नेशनल हाईवे पर वाहनों के निकलने की सूचनाएं आ रही हैं. बॉर्डर पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए. अनावश्यक रूप से निकल रहे वाहनों को सीज करने के साथ वाहन स्वामियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बॉर्डर पर लगी पुलिस टीम को निर्देशित किया कि सिर्फ जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों को ही हाईवे से निकलने दिया जाए. दुपहिया और चार पहिया वाहन बॉर्डर से क्रॉस न हो पाए.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे- 27 पर जालौन बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही दिन रात पुलिस और प्रशासन मिलकर यहां ड्यूटी कर रहा है. गैर प्रांत से आ रहे लोगों को भी नजर में रखा जा रहा है.