जालौनःजिले में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. सोमवार को जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने हॉटस्पॉट एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को पकड़कर धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जालौन: हॉटस्पॉट एरिया में डीएम और एसपी का सघन चेकिंग अभियान - जालौन समाचार
उत्तर प्रदेश के जालौन में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क है. सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
हॉटस्पॉट एरिया में सघन चेकिंग अभियान
जिले में डॉक्टर दंपति में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से जिला प्रशासन सतर्क है. डॉक्टर के निवास स्थान से 2 किलोमीटर एरिया को रेड जोन में तब्दील कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं सील किए गए इलाकों के अंदर आने वाले मेडिकल स्टोर और सब्जी की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए शहर के हर वार्ड के लिए 2 कर्मचारियों को तैनात किया है, जो उन वस्तुओं को घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को पकड़कर उन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.