जालौन: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला उद्यानिक मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला स्तरीय बैठक हुई. इसमें संबंधित अधिकारियों के साथ किसानों ने हिस्सा लिया.
जालौन: डीएम ने कृषि योजनाओं की जानी हकीकत
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में जिलाधिकारी ने अधिकारियों और किसानों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने किसानों की आय को दोगुनी करने और कृषि संबंधित योजनाओं की हकीकत के बारे में जाना.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी
अधिकारियों के साथ डीएम की बैठक
- जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने उद्यानिक मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जिला स्तरीय बैठक की.
- बैठक में जिला उद्यान अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि किसानों को सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकार लगातार प्रोत्साहन राशि दे रही है.
- उद्यान विभाग में 10 हेक्टेयर कृषि भूमि पर फूलों की खेती करवा कर 10 किसानों की आय में वृद्धि बढ़ाने का काम हुआ है.
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रॉप मोर कप के लिए 5163 हेक्टेयर निर्धारित लक्ष्य में 823 लाख रुपये का व्यय किया गया.
- बुंदेलखंड पैकेज योजना के अंतर्गत 12 सौ किसानों को लाभ पहुंचाया जा चुका है.
- 80 प्रतिशत का अनुदान डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में पहुंचाया जा चुका है.