उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: जेल में बंदी फोन पर परिजनों से कर सकेंगे बात, सुविधा शुरू - corona case in india

लॉकडाउन को देखते हुए यूपी के जालौन जिला कारागार उरई में बंदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगी दी गई है. वहीं, ऐसे में जेल में अब परिजनों से फोन पर बात करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. जिसके अंतर्गत बंदी रोजाना दिन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक परिजनों से बात कर सकेंगे.

district jail jalaun
जालौन जिला कारागार

By

Published : Apr 11, 2020, 6:34 AM IST

जालौन:लॉकडाउन को देखते हुए जिला कारागार उरई में कैदियों से परिजनों की मुलाकात बंद कर दी गई है. ऐसे में बदी अवसाद ग्रस्त न हो जाए, इसके लिए कारागार में गठित टास्क फोर्स ने कई कदम उठाए हैं. जिसके अंतर्गत बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिजनों से फोन पर बात कराई जा रही है.

बंदी अपनी कुशलता की खबर परिजनों को दे रहे हैं और परिजनों का हाल-चाल लेकर मानसिक रूप से खुश दिखाई दे रहे हैं. जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जिस कारण जेल में बंद कैदी अपने परिजनों से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं.

बंदी तनावग्रस्त ना हों और उनकी मानसिक स्थिति सही रहे. इस कारण परिजनों से टेलीफोन पर बात करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. इसके लिए जिला कारागार में टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजाना दिन में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंदियों की परिजनों फोन पर बात करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details