उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: मानकों की अनदेखी कर चलाए जा रहे अस्पताल पर छापा, दस्तावेज सीज - administration raids nursing homes

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में मानकों के प्रतिकूल चल रहे लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर प्रशासन ने छापेमारी की. इस दौरान प्रशासन ने हॉस्पिटल के दस्तावेजों को जब्त कर लिया. प्रशासन को अस्पताल में मानकों को अनदेखी करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

etv bharat
जिला प्रशासन ने अस्पताल में छापेमारी की.

By

Published : Jan 24, 2020, 4:11 AM IST

जालौन:जिले के उरई मुख्यालय में दलगंज चौराहा स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल पर प्रशासन ने गुरुवार देर शाम छापेमारी की. मानक के अनुसार अस्पताल न चलने पर प्रशासन ने दस्तावेजों को सीज करते हुए उन्हें जब्त कर लिया, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं थी, फिर भी उसमें लगातार ऑपरेशन किए जा रहे थे.

अस्पताल पर जिला प्रशासन का छापा.

गुरुवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह और डिप्टी सीएमओ सत्य प्रकाश ने लाइफ लाइन नर्सिंग होम में अचानक छापेमारी की. छापेमारी की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने अस्पताल के एक-एक रजिस्टर को चेक किया. कोई भी रिकॉर्ड सही न होने पर सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया. अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को भी अपने कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: माघ मेले में सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जा सकेंगे श्रद्धालु

लाइफ लाइन नर्सिंग होम की जिला प्रशासन को गुप्त सूचना दी गई थी कि यहां पर अवैध तरीके से ऑपरेशन किए जा रहे हैं. नर्सिंग होम संचालित करने वाले चिकित्सक डॉ. सुरेश चौधरी बीएएमएस हैं और वह एनेस्थीसिया देकर ऑपरेशन कर रहे हैं, जिसके बाद यह छापा डाला गया. एसडीएम ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह ने बताया कि यहां पर मानक के अनुसार अस्पताल न चलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गई है. अब इसके पूरे दस्तावेजों की जांच की जाएगी. बाद में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details