उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: कड़ाके की ठंड में भी नहीं डिगी आस्था, भक्तों ने की गिरिराज महाराज की परिक्रमा

जालौन के उरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर कोच नगर वासियों द्वारा गिरिराज जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा पिछले 9 सालों से लगातार नव वर्ष के उपलक्ष में निकाली जा रही है.

etv bharat
भक्तों ने की गिरिराज महाराज की परिक्रमा

By

Published : Jan 2, 2020, 11:53 AM IST

जालौन:प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. लेकिन यह कड़कड़ाती ठंड भी भक्ति के आड़े नहीं आ रही. नव वर्ष के उपलक्ष जिले के कोट नगर स्थित गिरिराज महाराज जी की परिक्रमा जनपद वासियों ने की साथ ही अमन और शांति की दुआ मांगी. यह भावी शोभायात्रा, कोच नगर के बलदाऊ धर्मशाला से होकर कमला नेहरु चौराहा होते हुए स्टेट बैंक से गुजरी उसके बाद बलदाऊ धर्मशाला पर ही आकर समाप्त हो गई. भक्तों के लिए रास्ते में जगह-जगह पर चाय और प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी.

भक्तों ने की गिरिराज महाराज की परिक्रमा.
नगर वासियों ने लगाई गिरिराज महाराज की परिक्रमाउरई मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर कोच नगर वासियों द्वारा गिरिराज महाराज की परिक्रमा निकाली जाती है. यह भव्य शोभ यात्रा पिछले 9 साल से लगातार नए साल के पहले दिन निकाली जाती है. इस परिक्रमा में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है. इसमें हिंदू वर्ग के लोगों के साथ साथ मुस्लिम वर्ग के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. विशाल शोभायात्रा में नगर के गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जाता है.शुभ यात्रा के संचालक संदीप अग्रवाल बताते हैं कि किसी यात्रा का मकसद आपस में प्रेम स्नेह और सौहार्द को बढ़ाना होता है और यही कारण है कि लोग नए साल के पहले दिन एकजुट होकर इस यात्रा में भाग लेते हैं. यह यात्रा पिछले 9 साल से लगातार कोंच नगर में निकाली जा रही है. यात्रा के दौरान बीच में कई जगह पड़ाव होते हैं. जहां पर खाने पीने की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की जाती है. इसके बाद छप्पन प्रकार का भोग लगाकर गिरिराज महाराज को अर्पित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details