जालौन:कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब इसकी जद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी आने लगे हैं. कोरोना ड्यूटी में तैनात डिप्टी सीएमओ और जिला अस्पताल के सीएमएस सहित 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके चलते सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल को दो दिन के लिए सील कर सेनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने 31 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज कर सभी को होम क्वारंटाइन के आदेश दिए हैं.
जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ और जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना से संक्रमित है, जिसके कारण वहां काम कर रहे डॉक्टर्स और कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. साथ ही परिसर को सील कर सैनिटाइज करवाया जा रहा है. सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल में आने वाले सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा अधिकारियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्मचारी आ रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए विभागों के अधिकारियों सहित 31 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. अगर इनमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो प्रशासनिक दायरे को और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल की ओपीडी दो दिन के लिए बंद रहेगी, जहां पूरी तरीके से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा. इसे संबंधित कर्मचारियों की रिपोर्ट आने के बाद ही खोला जाएगा.