उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट, हादसे में बाल-बाल बचे

जिले के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित कालपी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश बाल-बाल बच गये.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश

By

Published : Mar 26, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 6:45 PM IST

जालौन.जिले के झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित कालपी में भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश बाल-बाल बच गये. यह हादसा उस वक्त हुआ जब डिप्टी सीएम के पुत्र मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने डिप्टी सीएम के पुत्र को गाड़ी से निकालकर तत्काल दूसरी गाड़ी की मदद से उरई मुख्यालय सुरक्षित स्थान पर भेज दिया.

यह सड़क हादसा उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमपुर बाईपास के पास हुआ. बताया गया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य लखनऊ से फॉर्च्यूनर गाड़ी एचआर 26 डीबी 7044 से मध्य प्रदेश के दतिया पीतांबरा देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. जब उनकी गाड़ी कालपी के आलमपुर बाईपास के पास पहुंची, उसी दौरान एक मोड़ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में पीछे टक्कर मार दी जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ेंःआगरा में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर भी दो टुकड़ों में बट गया. हादसा देख वहां भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, जब पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी गई कि तो तत्काल कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी कालपी राम सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने तत्काल डिप्टी सीएम के पुत्र को बाहर निकालते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में डिप्टी सीएम के पुत्र को किसी तरीके की चोट नहीं आई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details